To see this working, head to your live site.
  • Categories
  • All Posts
  • My Posts
Arth Parkash
Jun 03

केदारनाथ धाम में समय से पहले खिला भगवान शिव का सबसे प्रिय ब्रह्मकमल

in General Discussion

केदारनाथ में हर साल ब्रह्मकमल खिलता है. इसका खिलना इसलिए शुभ माना जाता है क्योंकि यह भगवान शिव का सबसे प्रिय पुष्प है. हर साल यह पुष्प अगस्त या सितंबर के महीने में खिलता है लेकिन, इस बार मई महीने में ही यह खिल गया है. केदारनाथ से लगे रामानंद आश्रम में तीन छोटे-छोटे ब्रह्मकमल के फूल खिले हुए नजर आए.

ब्रह्मकमल का खिलना क्यों माना जाता है शुभ

कहा जाता है कि ब्रह्मकमल भगवान शिव को सबसे प्यारा था. उन्हें ब्रह्मकमल सभी फूलों में से सबसे अच्छा लगता है और केदारनाथ में ही इस फूल का खिलना इसे और ज्यादा शुभ बना देता है. यह एक धार्मि और औषधीय पौधा है.

0 comments
0
0 comments